प्रशासन ने भी सराहा यूरो फुटवियर का सेवा भाव, रोजाना हजारों लोगों का भर रहे पेट


 


 


कानपुर। सेवा भाव का भी अपना-अपना तरीका है। लॉक डाउन के दौरान में यूँ तो जगह -जगह समाजसेवी लोग और स्वयंसेवी संस्थायें जरूरतमंदों को भोजन व राशन पहुंचा रही हैं। लेकिन उन्नाव के बंथर में यूरो फुटवियर द्वारा की जा रही जनसेवा, काबिले तारीफ है। इस सेवा भाव को जिला प्रशासन ने भी सराहा है। जिला उन्नाव के बंथर में यूरो फुटवियर यूनिट में बनी कम्यूनिटी किचन की हकीकत कुछ यूँ है! यूनिट के एडमिन जीएम, विकास ने बताया कि महामारी के दौर लॉक डाउन (तालाबंदी) में फैक्ट्री बंद हो गई। कोविड 19 की आक्रामकता को देख, स्वच्छ यूरो- शुद्ध यूरो के तहत क्षेत्रीय लोगों और जरुतमन्दों की दयनीय हालत पर, हमारी यूनिट द्वारा क्षेत्रीय लोगों की सेवा करने का बीड़ा उठाया गया। यूरो परिवार ने चैरिटी करके जनसेवा कार्य चालू किया। लेकिन इस महामारी का विकराल रूप और लॉक डाउन की लंबी अवधि देख, इस सेवा की रूप रेखा को कम्यूनिटी किचन में तब्दील कर दिया गया। जिला प्रशासन से परमीशन मिलने के बाद यूरो परिवार आज इस कम्यूनिटी किचेन के माध्यम से उच्च क्वालिटी के भोजन का वितरण कर रहा है। जिसमें स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर ही भोजन वितरित किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन हमें आवश्यकता बताता है, कि कहां पका हुआ भोजन वितरित करना और कहाँ कच्चा राशन। यूरो कम्यूनिटी किचेन में रोजाना एक हजार पैकेट तैयार होते हैं, ग्रामीण इलाकों में जहां आवश्यकता होती है वहाँ कच्चा राशन वितरित होता है, और जहां भोजन की आवश्यकता होती है वहाँ पके हुए खाने के पैकेट पहुंचाए जाते हैं। ये काम प्रशासन के निर्देश पर होता है। इस किचेन की खासियत है कि यहाँ किचेन खुलने से पहले बर्तन, किचेन, कंपनी परिसर और किचेन में काम करने वाले सहयोगियों को पूरी तरह सेनेटाइज किया जाता है। उसके बाद ही कार्य चालू होता है। पूरी तरह शोसल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुये होने वाले इस सेवा भाव की तारीफ, सिटी मजिस्ट्रेट भी अपने निरीक्षण में कर चुके हैं। इस सेवा भाव वाले कम्यूनिटी किचेन के लिये राज्य सरकार की सिर्फ अनुमति है, कोई आर्थिक मदद नहीं है। यूरो परिवार की चैरिटी के आधार पर और उन्नाव जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों के आधार पर यह सेवा धर्म चालू है।