पलिस कप्तान के आदेश परभारी सिपाही का जुगाड़


 


 


फतेहपुर । जिले के असोथर थाने पर वर्षो से तैनात एक कांस्टेबल के जुगाड़ के आगे कप्तान साहब के आदेश भी हवा हवाई साबित हो रहे हैं जिसका तबादला महीनों पहले पुलिस लाइन हो गया था जिसके बाद पीआरवी में तैनाती मिली परंतु महीने भर बाद भी एसओ के कार्य खास सादी वर्दी में थाना के इर्दगिर्द नजर आ रहे हैं जबकि पहुंच के अभाव में कई सिपाहियों ने नई जगहों पर आमद करा ली है आपको बता दें जिले के हर थाना पर कुछ ऐसे सिपाही हैं जिनके लिए नियम-कानून कोई मायने नहीं रखता अपनी ऊंची पहुंच की बदौलत ऐसे पुलिस कर्मचारी मनमाने तरीके से ड्यूटी करते हैं। एक ही जगह पर कई साल से जमे हुए हैं तबादले का आदेश जारी होने पर ये लोग किसी न किसी जुगाड़ की बदौलत आदेश निरस्त करा लेते हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान के आदेश पर एक माह पूर्व असोथर थाने से एक साथ दो सिपाही संदीप कुमार उपाध्याय व हीरामणि तिवारी का स्थांतरण पुलिस लाईन फतेहपुर हो गया था , जिस पर संदीप उपाध्याय को पुलिस लाईन से डायल 112 में स्थांतरण हो गया , पर थाने के कारखास असोथर कस्बे के सिपाही हीरामणि तिवारी का भी स्थांतरण पुलिस लाइन से डायल 112 हो गया हैं , पर सिपाही असोथर कस्बे का मोह भंग नहीं हो रहा हैं , कस्बें में अनिमितताओं की शिकायत होने पर सिपाही का स्थांतरण हो गया था , फिर भी लगभग माह भर से सिपाही वर्दी के बगैर सादे ड्रेस में असोथर थाने में रह रहा हैं , व थानाध्यक्ष के साथ भी घूमते हुए देखा जा सकता हैं , क्षेत्र में स्थांतरण के बावजूद अंगद के पैर की तरीके थाने में जमें सिपाही के न जाने से तरह तरह की चर्चाओं का दौर गर्म हैं। अभी कस्बें में सप्ताह भर पूर्व लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेच रहे व्यक्ति पर की गई कार्यवाही पर उसी व्यक्ति के घर स्थांतरित सिपाही व नवनियुक्त कस्बा इंचार्ज का चाय पीना काफी चर्चा का विषय रहा