दिल्ली। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल से निपटने के लिए वह किसी भी तरह की अनिवार्य कार्रवाई करने के लिए तैयार है. सुबह के कारोबार में शेयर बाजारों के निचले सर्किट स्तर को छने के बाद मिनट के लिए रोक दिया गया था.सेबी ने एक बयान में कहा कि कोरोनावायरस महामारी से जुड़ी चिंताओं के चलते पिछले कुछ दिनों में अन्य वैश्विक बाजारों की तरह ही भारतीय 114 शेयर बाजारों में गिरावट का रुख देखा गया है. कोरानावायरस की वजह से कच्चे तेल की वैश्विक कीमतें भी गिरी हैं और आर्थिक मंदी की आशंका का डर भी बढ़ा है. नियामक ने कहा कि सेबी और शेयर बाजार जरूरत के हिसाब से उपयुक्त कदम उठाने के लिए तैयार हैं. सेबी ने कहा कि भारतीय बाजार में गिरावट का रख अन्य दशा क बाजारा क मुकाबल उल्लेखनीय रूप से कम है. शेयर बाजार में अबतक की सबसे बडी इंटाडे रिकवरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी अपने निचले स्तर से करीब 15 फीसदी ऊपर आ गए हैं. वहीं बैंक निफ्टी में निचले स्तर से करीब 17 फीसदी की रिकवरी देखने को मिल रही है.दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक का उछाल आया आर निफ्टा भा 150 अक से ज्यादा उछल गया है. दोपहर 12.26 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 538.86 अंकों यानी 1.64 फीसदी की तेजी के साथ 33,317 पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सेंसेक्स 33,358.29 तक उछला. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 151.60 अंकों यानी 1.58 फीसदी की तेजी के साथ " 9,741.75 पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले निफ्टी 9,753.45 तक उछला.
उथल-पुथल से निपटने के लिए उठा सकते हैं जरूरी कदम